देश के कर्मशील डाक्टरों से अपील
***************************
पैसा तो तुमने खूब कमाया
अन्त समय में पुण्य कमा लो
धन तो तुमने बहुत बचाया
अब तो किसी के प्राण बचा लो
मुखिया का फ़र्ज़ तो खूब निभाया
मानवता का भी फ़र्ज़ निभा लो
पैसा तो तुमने खूब कमाया
अन्त समय में प्राण बचा लो
तुम हो देवों के देवदूत
ईश्वर का तुम ही हो स्वरुप
मानवता तुममें ही बसती है
ईश्वर ने बनाया तुम्हें दूत
पथिक तड़पता यदि मिल जाए
उसको उसका जीवन लौटा दो
पैसा तो तुमने खूब कमाया
अन्त समय में प्राण बचा दो
धन तो साथ नहीं जायेगा
धरती पर धरा ही रह जायेगा
यदि तुमने किसी के प्राण बचाए
वो पुण्य साथ में ही जाएगा
जो साथ रहे ईश्वर के घर तक
ऐसा अमूल्य एक पुण्य कमा लो
पैसा तो तुमने खूब कमाया
अन्त समय में प्राण बचा लो
विद्या शंकर अवस्थी पथिक कानपुर
ऋषभ दिव्येन्द्र
18-May-2023 10:54 PM
बेहतरीन लिखा
Reply
Madhumita
18-May-2023 06:21 PM
Nice 👍🏼
Reply
वानी
18-May-2023 05:54 PM
Nice
Reply